Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एस0एच0ओ0 की लापरवाही से हुई विद्युत संविदा कर्मी की मौत।———————————चैतन्य।

बाराबंकी—————–IMG-20180516-WA0020एस0एच0ओ0 की लापरवाही से शटडाउन लिए गए क्षेत्र में विद्युत प्रवाहित होने से विद्युत संविदा कर्मी की मौत हो गयी बतादे की ग्राम नचना
निवासी ब्रजमोहन पुत्र बुधराम यादव 30 वर्ष जो विद्युत विभाग रामनगर में संविदा पर कार्यरत था आज वह पावर हाउस से सेटडाउन लेकर अशोकपुर गांव नहर के पास बिजली के खंभे पर बिन्दौरा फीडर पर काम कर रहा था सूत्रो की माने तो पावर हाउस ड्यूटी पर तैनात एसएचओ रामानुज ने दूध डेयरी के फीडर को लगाने के बजाय सेटडाउन लिए गए बिन्दौरा फीडर को लगा दिया जिससे संविदा कर्मी की मौत हो गई 108 एंबुलेंस के द्वारा युवक को सीएचसी रामनगर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के दो पुत्रियां हैं जिनकी आयु 3 व 4 वर्ष है ।
बतादे की ऐसी लापरवाहियो से जिले में कई जाने जा चुकी है लेकिन विद्युत विभाग उदासीन बना हुआ है।
गौर करने वाली बात तो यह है की उक्त संविदाकर्मी की मौत के बाद अस्पताल में मृतक के परिजन रट विलखते रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके तक नही पहुच सका।
थाना प्रभारी जे0एल0सोनकर अपने मातहतों के संग मौके पर डटे रहे व लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला भिजवा दिया।

Exit mobile version