31 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

1–नगर पंचायत रामनगर में बनेगी गौशाला —बद्रीविशाल 2-लाइन मैन की हुई मौत 3–चार लोगों पर सियार ने किया हमला।————–चैतन्य (बाराबंकी ब्यूरो चीफ)

Screenshot_20181105_0532011–नगरपंचायत रामनगर में बनेगी गौशाला ।
बाराबंकी—नगर पंचायत रामनगर के सभी वार्ड ओडीएफ हो गए हैं नगर में कुल 1130 लोगों को शौचालय दिए जा चुके है सभी वार्डों में साफ सफाई नियमित रूप से करवाई जा रही तथा फागिंग का कार्य हो रहा है महादेवा गेट पर एक हाई मार्क्स लाइट लगवाई गई है थाने के सामने से लेकर बड़ी मस्जिद तक सड़क की पटरी पर इंटर लाकिंग का कार्य करवाया गया तथा महादेवा रोड मोड़ से बड़ी बाजार तक रोड के किनारे एलईडी लाइटें लगवाई गई है नगर पंचायत रामनगर का चयन पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत हो चुका है जैसे ही इस योजना अंतर्गत बजट आता है सभी वार्डों में विकास कार्य में और तेजी आ जाएगी गौशाला के लिए भी जमीन प्रस्तावित कर दी गई है तथा एक तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी शासन तक पहुंच गया है जैसे ही शासन से धन उपलब्ध होता है यह सारे कार्य शुरू हो जाएंगे उक्त बातें वर्तमान नगर पंचायत राम नगर अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पत्रकारों को बताईं उन्होंने बताया कि डूडा को भी नगर में कई विकास करवाने के लिए मांग पत्र भेजा गया है ताकि नगर पंचायत के साथ साथ अन्य विभागों से भी नगर के विकास में सहयोग लिया जा सके बिजली विभाग से लगातार सामजंस्य बैठाते हुए नगर में तार बदलने के कार्य को भी देखा जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि 29 नवंबर को चुनाव का 1 साल पूरा हो रहा है अभी तो शुरुआत है आने वाले सालों में विकास के कार्य और तेजी से होकर एक मिसाल बनेंगे जनता का कहीं भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि नगर को साफ सुथरा रखने में नगर की जनता का सहयोग करें इस अवसर पर सभासद अवनीश मिश्रा शुभम जायसवाल संत कुमार हरिशचंद्र तिवारी आदि सभासद भी मौजूद रहे
2–करन्ट से झुलसे लाइन मैन की हुई मौत ।
बाराबंकी–:रामनगर थाने के धौखरिया गांव में पांच माह पूर्व विद्युत खम्भे पर फॉल्ट सही कर रहे लाइन मैन को करंट लग गया था।जिसने रविवार को दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा है।
अशोकपुर चाचूसंराय निवासी राजकुमार विजली विभाग के पावर हाउस बुढ़वल में संविदा कर्मी के तौर पर काम करता था।म्रतक के बेटे प्रमोद के मुताबिक उसके पिता राजकुमारअपने साथी संदीप के साथ 14जून को करीब10बजे घर से पावर हाउस गए थे।वहां से धौखरिया गांव में विद्युत पोल पर चढ़ कर फॉल्ट सही कर रहे थे।इसी बीच विद्युत विभाग की लापरवाही से सफ्लाई चालू कर दी गई और उसके पिता बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गए।गांव के लोगों ने उन्हे सीएचसी रामनगर ले गए वहां से डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया था।वहां का करीब पांच माह से इलाज हो रहा था।जिसने रविवार सुबह घर पर दम तोड़ दिया और परिवारीजन शव घर ले आए।रामनगर पुलिस ने प्रमोद की तहरीर पर शव पीएम के लिए भेजा है। एस एस आई अनुराग उपाध्याय ने बताया कि सूचना पर शव पीएम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

3—खुले में शौच के लिए गए चार लोगो पर सियार ने किया हमला।
मसौली बाराबंकी। केंद्र सरकार जहाँ घर घर शौचालय बनवाने के लिए अभियान चला रही है वही ग्राम पंचायत सफदरगंज के मोहल्ला कल्याणपुर में ग्रामीणों के घरों में शौचालय न होने के कारण खुले में शौच के लिए गये चार लोगो को पागल सियार ने नोच कर घायल कर दिया। बुरी तरह घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बताते चले कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए घर घर शौचालयों निर्माण कराने का दम भरा जा रहा है परंतु ग्राम पंचायत सफदरगंज के मोहल्ला कल्याणपुर के ग्रामीणों के घरों में शौचालय न होने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता हैं। रविवार की भोर बदोसराय मार्ग पर स्थित रेलवे क्रांसिंग के निकट जंगल में शौच के लिए गयी राममिलन की 15 वर्षीय पुत्री केतकी, 10 वर्षीय तजमुल पुत्र रियासत अली, 13 वर्षीय मासूम अली पुत्र मोहम्मद कलीम, 14 वर्षीय अनुज पुत्र धनीराम को पागल सियार ने बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »