Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 1700 मरीज, बारिश में बढ़ीं बीमारियां।

रिपोर्ट:- विपिन निगम

कन्नौज (यूपी) – जिला अस्पताल में सोमवार को 1000 और मंगलवार को 700 मरीजों ने इलाज कराया। करीब 250 मरीजों ने ब्लड की जांच कराई। तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं। 24 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में वायरल, उल्टी, दस्त और चर्म रोग से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के मौसम में संक्रामक रोग फैलने की गुंजाइश ज्यादा होती है। इन्फेक्शन गंदगी से फैलता है। डॉक्टरों ने बीमारियों से बचने के लिए घर के आसपास साफ-सफाई रखने और जलभराव न होने देने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि जलभराव से मच्छर पैदा होते हैं।

Exit mobile version