Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कन्नौज: जिला अस्पताल में बनाया गया कांच से बना कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर।

रिपोर्ट- विपिन निगम/ प्रान्शू कुशवाह


न्यूज डेस्क(यूपी)कन्नौज। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित के नमूने अब कांच के शीशे से बने कलेक्शन सेंटर में लिए जाएंगे। इससे सैंपल लेने वाले व्यक्ति को किसी तरह का खतरा नहीं होगा।
जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड के गेट पर बनाए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर को कांच के शीशे में बंद किया गया है। आने जाने के लिए एक गेट के अलावा कक्ष में एक पंखा लगाया गया है। शीशे में दो हाथ निकालने के लिए छेद किए गए हैं। इनके सामने कोरोना संदिग्ध को बैठाया जाएगा। लैब टेक्नीशियन कांच के शीशे से हाथ निकाल कर संदिग्ध का नमूना लेंगे। कोरोना संदिग्ध खांसता या छींकता है तो कक्ष के अंदर वायरस प्रवेश नहीं कर सकेगा। ऐसे में सैंपल लेने वाला कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित होगा। यह कक्ष सोमवार को तैयार हो गया है। पहले जिला अस्पताल परिसर में रैन बसेरे के पास सामने पड़ी जमीन में बैठा कर संदिग्ध का ब्लड का सैंपल लिया जाता था।

Exit mobile version