Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर खाश खबर – पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर के छात्र ने रेल पटरियों पर लेटकर दी जान, वहीं आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही व अन्य खबरें। —- रिपोर्ट – समीर मिश्रा

कानपुर – नर्वल थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम करबिगवां के नवयुवक ने सुबेदारखेड़ा के पास रेल पटरियों पर लेटकर दी जान, एक्सिस कालेज में पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर का छात्र था युवक।

कानपुर – सुल्ताना टेनरी में इन्कम टैक्स की रेड , कानपुर की फैक्ट्री व फैक्ट्री मालिक के आवास तथा उन्नाव जिले की 4 शाखाओं पर मारा गया ।

मंधना कानपुर नगर – बिठूऱ थाना छेत्र के मंधना कोठी के पास हुई ट्रक और बाइक की भीषड़ टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत।

कानपुर – आरटीओ में प्रशाशनिक अधिकारी कर रहे है मनमानी, एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी ने अपने मन मुताबिक संभाला लर्निंग लाइसेन्स विभाग , 10 बजे से 2 बजे तक लर्निंग विभाग में बैठकर खुद बनवाते है लाइसेन्स, जबकि पद के अनुसार उनका कार्य शिकायत सुनना और प्रशासनिक कार्यो का निस्तारण करना है। 12 बजे के बाद नही, नही शुरू हुआ कोई भी कार्य, आवेदकों की लगी हुई है भीड़, सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी लर्निंग विभाग में होने के कारण अधिकारी भी उसी विभाग में जमें हुए है।

कानपुर – अर्मापुर के आयुध निर्माणी कानपुर (आर्डिनेंस फैक्ट्री में सैकड़ो कर्मचारियों ने हड़ताल करके धरना प्रदर्शन किया।

Exit mobile version