Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर- जिलाधिकारी ने राहत शिविर में खाने की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों की टीम को मुस्तैद रहने के दिये निर्देश, वहीं महापौर ने केडीए को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम। —- रिपोर्ट – समीर मिश्रा

कानपुर– बाढ़राहत शिविरों का जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने किया निरीक्षण बर्रा विश्व बैंक के हुलागंज प्राथमिक विद्यालय में 170 बाढ़पीड़ितो को रोका गया है ये समस्त निवासी वरुण बिहार कच्ची बस्ती के रहने वाले है जिलाधिकारी ने समस्त लोगो के खाने की व्यवस्था कराने के दिये निर्देश राहत शिविर में डॉक्टरों की टीम को मुस्तैद रहने के दिये निर्देश उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जहां जहां पानी ज्यादा भरा है लॉउडस्पीकर से एलाउंस कर फसे लोगो को राहत कैंपो में पहुचाय जाये।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/08/images-49.jpeg

कानपुर– महापौर ने केडीए को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम, पांडू नदी को नाला बनाने पर गुस्सायी मेयर, 48 घंटे मे दीवार तोड़ने की कही बात, अल्टीमेटम के बाद महापौर प्रमिला पांडेय लेगी एक्शन, केडीए ने नदी को पाट कर बनाया नाला। चौड़ाई कम होने के कारण भरा पानी।

Exit mobile version