Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर से खास खबरों के साथ। —– रिपोर्ट – समीर मिश्रा

कानपुर .आज दिन बुद्धवार को प्रातःकाल 5:00 बजे थाना हरवंश मोहाल के हुला गंज सदर बाजार क्षेत्र के 64/166 गडरिया मोहाल मे स्थित जर्जर मकान कई दिनों की तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया.जब की मकान क़ा कुछ भाग अभी गिरने की स्तिथि में हें जो कभी गिर सकता . सूचना से मौके पर पहुचकर नगर निगम,पुलिस प्रशासन एल आईं यू व सिविल डिफेंसएवं पार्षद द्वारा चलाये जा राहत व बचाव कार्य में सहयोग .अभियान मे अपना सहयोग किया ईश्वर की क्रपा धन्यवाद है सबकी रक्षा की कोई हताहत नही हुआ ।

कानपुर – मरे कंपनी पुल के पास बने सरकारी अनाज के गोदाम हुए जलमग्न ।

कानपुर – गरीबो को बांटा जाने वाला सैकड़ो कुंतल अनाज सडा प्रसाशन ने नही किया बचाव का कोई इंतजाम ।

कानपुर – नगर निगम की खुली पोल, नजीराबाद में 50 फिट गहरी सड़क धसी, आवाजाही ठप, आस पास के घरों को खाली करने का दिया गया नोटिस, इलाकाई लोग नाराज़।

कानपुर – पुलिस .एल आईं यू की सक्रियता पार्षद . सिविल .डिफेंस के सहयोग से अप्रिय घटना घटित होने से बची ..

कानपुर – कानपुर बिजली विभाग के संग लूट का मामला।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में की घेरा बंदी बिधनू थाना क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी देख भागे लुटेरे भागने के दौरान चप्पल और रुपयों से भरा बैग छूटा रुपियो से भरा पूरा बैग बरामद पुलिस लूटेरो को पकड़ने का लगातार कर रही है प्रयास कल बिजली विभाग के कैशियर के साथ आँख में मिर्च झोंक कर हुई थी 12 लाख रुपये और गार्ड की बंदूक की गई थी चोरी।

कानपुर – एसएसपी अखिलेश कुमार ने लुटेरों का सुराग देने वालों को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा किया सूत्र।

Exit mobile version