Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कान में इयरफोन लगाना युवक को पड़ा भारी ,नदी में कूदे युवक की हुई मौत ।—————–चैतन्य।

बाराबंकी— सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्की नगर स्थित जंगल में पुलिस को जब जुआरियों के जुआ खेलने की खबर मिली तो दो पुलिसकर्मी शैलेंद्र और राजेश वहां दबिश देने गए 4 जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया जिसमें बांसा मसौली निवासी अतीक जैदपुर टेर निवासी वासुदेव और अब्दुल वदूद सहित सैदनपुर सफदरगंज निवासी मनोज शामिल है। वही एक जुआरी देवेंद्र गुप्ता नदी में कूद गया लेकिन उसे तैरना नहीं आता था जिस कारण वह नदी में डूब गया पुलिस को 3 किलोमीटर दूर तक कल्याणी नदी में तलाश करने पर शव झाड़ियों में फंसा मिला पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों ने पुलिस को सफदरगंज की पुलिस टीम को आरोपी बनाते हुए तहरीर दी है जिस पर आरोपी पुलिस कर्मियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गयी है।

बाराबंकी—बंद क्रासिंग को पार करना युवक को भारी पड़ गया जिस कारण उसे जान गंवानी पड़ गयी ।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के निगरी गाँव निवासी अमित (21)पुत्र हरी प्रासाद शुक्रवार को सायकल से फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र से भगौली तीर्थ जाने को निकला था की गांगेमऊ गाँव के पास क्रासिंग बंद थी युवक कान में इअरफोन लगाकर नीचे से सायकल निकाल कर जैसे ही आगे बढ़ा ट्रेन आ गयी और युवक उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।

Exit mobile version