Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोनाकाल में आपदा में अवसर तलाशते हुज़ूर !गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, स्पेशल किराये के साथ पहुँचायेगी गंतव्य स्थानों पर

कोरोनाकाल में आपदा में अवसर तलाशते हुज़ूर !गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस,

indian railway

रतलाम – कोरोनाकाल में आपदा में अवसर तलाशते हुज़ूर! अब पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 09067/09068 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस स्पेशल किराया के साथ चलेगी। 

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्रकुमार जयंत ने बताया कि गाड़ी संख्या 09067 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.25/05.35 सोमवार) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 06.05  बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09068 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गोरखपुर से प्रति मंगलवार को 16.10 बजे चलकर, रतलाम मंडल के  रतलाम (16.50/16.55 बुधवार) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 5.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें


इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत,वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 18 स्लीपर एवं 04  सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। 

Exit mobile version