30 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मध्य रेल प्रेस विज्ञप्ति – मध्य रेल की 452 ग्रीष्मकालीन गाड़ियॉ ।

मुंबई/पुणे – गोरखपुर, मंडुआडीह, जम्मूतवी, लखनऊ, वाराणसी, नागपुर, पटना, करमाली, सावंतवाड़ी रोड एवं साईनगर शिर्डी के बीच 452 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉं।

रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल के कुशल मार्गदर्शन में मध्य रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है इसी को ध्याेन में रखते हुए मध्य रेल ने ग्रीष्मकाल की अतिरिक्त भीड-भाड को देखते हुए गोरखपुर, मंडुआडीह, जम्मूतवी, लखनऊ, वाराणसी, नागपुर, पटना, करमाली, सावंतवाड़ी रोड एवं साईनगर शिर्डी के बीच 452 ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियॉं विशेष शुल्क के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है एवं लोकमान्यब तिलक टर्मिनस एवं वाराणसी के बीच 2 शिक्षक विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

1. लोकमान्यस तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्यत तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्तायहिक विशेष (24)

01115 विशेष गाड़ी लोकमान्यर तिलक टर्मिनस से प्रत्ये्क शनिवार (शुक्रवार/शनिवार के मध्य4 रात्री को) दिनांक 7.4.2018 से 23.6.2018 तक (12 ट्रिप) 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01116 विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येिक रविवार दिनांक 8.4.2018 से 24.6.2018 तक (12 ट्रिप) 14.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्या तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव :- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिओकी जक्शंदन, वाराणसी, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर

संरचना– 16 सामान्यय द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

2. लोकमान्य1 तिलक टर्मिनस- मंडुआडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ता हिक विशेष (24)

01087 विशेष गाड़ी लोकमान्यर तिलक टर्मिनस से प्रत्ये क बुधवार (मंगलवार/बुधवार के मध्या रात्री को) दिनांक 4.4.2018 से 20.6.2018 तक (12 ट्रिप) 00.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.45 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।
01088 विशेष गाड़ी मंडुआडीह से प्रत्येुक गुरूवार को दिनांक 5.4.2018 से 21.6.2018 तक (12 ट्रिप) 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे लोकमान्य‍ तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव :- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहबाद एवं ज्ञानपुर

संरचना– 16 सामान्यह द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

3. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई–जम्मूतवी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई वातानुकूलित सुपरफास्ट साप्तायहिक विशेष (26)

02171 विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येीक शुक्रवार दिनांक 6.4.2018 से 29.6.2018 तक (13 ट्रिप) 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
02172 विशेष गाड़ी जम्मूतवी से प्रत्येेक रविवार दिनांक 8.4.2018 से 1.7.2018 तक (13 ट्रिप) 07.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झॉसी, आगरा कैंट, दिल्लीा सफदरगंज, अम्बााला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट कैंट .

संरचना– 15 वातानुकूलित 3 टियर

4. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई वातानुकूलित सुपरफास्ट साप्ताकहिक विशेष (24)

02111 विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येरक मंगलवार दिनांक 10.4.2018 से 26.6.2018 तक (12 ट्रिप) 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
02111 विशेष गाड़ी लखनऊ से प्रत्येरक बुधवार दिनांक 11.4.2018 से 27.6.2018 तक (12 ट्रिप) 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झॉसी, ओरई एवं कानपुर सेंट्रल

संरचना– 15 वातानुकूलित 3 टियर

5. लोकमान्य1 तिलक टर्मिनस, मुंबई-गोरखपुर-लोकमान्यम तिलक टर्मिनस, मुंबई साप्ताएहिक विशेष (16)

01117 विशेष गाड़ी लोकमान्यर तिलक टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येेक मंगलवार दिनांक 10.4.2018 से 12.6.2018 तक (8 ट्रिप 8.5.18 एवं 5.6.18 को छोडकर) 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01118 विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येबक बुधवार दिनांक 11.4.2018 से 13.6.2018 तक (8 ट्रिप 9.5.18 एवं 6.6.18 को छोडकर) 21.45 बजे प्रस्थान कर तिसरे दिन 05.40 बजे लोकमान्य4 तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर, वाराणसी, मऊ एवं देवरिया सदर

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 3 वातानुकूलित 3 टियर, 10 शयनयान, 4 सामान्यव द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

6. लोकमान्य1 तिलक टर्मिनस, मुंबई -वाराणसी-लोकमान्यए तिलक टर्मिनस, मुंबई शिक्षक विशेष (2)

01097 शिक्षक विशेष गाड़ी लोकमान्य2 तिलक टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 8.5.2018 को (1 ट्रिप) 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
01098 शिक्षक विशेष गाड़ी वाराणसी से दिनांक 7.6.2018 को (1 ट्रिप) 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.05 बजे लोकमान्यष तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटणी, सतना, मानिकपुर, अलाहाबाद एवं ज्ञानपुर

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 3 वातानुकूलित 3 टियर, 10 शयनयान, 4 सामान्यस द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

7. लोकमान्य1 तिलक टर्मिनस-, मुंबई वाराणसी-लोकमान्य, तिलक टर्मिनस, मुंबई साप्ताशहिक विशेष (2)

01055 विशेष गाड़ी लोकमान्यल तिलक टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 5.6.2018 को (1 ट्रिप) 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
01056 विशेष गाड़ी वाराणसी से दिनांक 10.5.2018 को (1 ट्रिप) 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद एवं ज्ञानपुर

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 3 वातानुकूलित 3 टियर, 10 शयनयान, 4 सामान्यस द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

8. छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस, मुंबई -नागपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस, मुंबई सुपरफास्ट साप्ता्हिक विशेष (20)

01011 विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येमक शनिवार (शुक्रवार/शनिवार के मध्यण रात्री को) दिनांक 7.4.2018 से 9.6.2018 तक (10 ट्रिप) 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।
01012 विशेष गाड़ी नागपुर से प्रत्येरक रविवार दिनांक 8.4.2018 से 10.6.2018 तक (10 ट्रिप) 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, चांदूर, धामनगांव, पुलगांव एवं वर्धा

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 3 वातानुकूलित 3 टियर, 10 शयनयान, 4 सामान्यर द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

9. पुणे-गोरखपुर-पुणे अनारक्षित साप्ताजहिक विशेष (22)
01453 विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येरक रविवार दिनांक 8.4.2018 से 17.6.2018 तक (11 ट्रिप) 19.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01454 विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येखक मंगलवार दिनांक 10.4.2018 से 19.6.2018 तक (11 ट्रिप) 07.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव :- दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झॉसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जक्शोन, गोंडा, बस्ती0 एवं खलीलाबाद
संरचना– 16 सामान्यू द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन
10. पुणे-मंडुआडीह-पुणे अनारक्षित साप्ताहिक विशेष (22)

01455 अनारक्षित विशेष गाड़ी दिनांक 5.4.2018 से 14.06.2018 तक (11 ट्रिप) पुणे से प्रत्येसक गुरूवार 22.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.25 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।
01456 अनारक्षित विशेष गाडी दिनांक 7.4.2018 से 16.6.2017 तक (11 ट्रिप) मंडुआडीह से प्रत्येपक शनिवार 04.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे पुणे पहुंचेगी।

हॉल्ट : दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद एवं ज्ञानपुर,

संरचना: 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

11. पुणे-पटना-पुणे साप्ताहिक विशेष (34)

01349 विशेष गाडी दिनांक 9.4.2018 से 30.07.2018 तक (17 ट्रिप) पुणे से प्रत्येाक सोमवार 20.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 08.30 बजे पटना पहुंचेगी।
01350 विशेष गाडी दिनांक 11.4.2018 से 1.8.2018 तक (17 ट्रिप) पटना से प्रत्ये क बुधवार 17.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
हॉल्ट : दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिओकी जक्श,न, मुगलसराय, बक्सचर एवं आरा

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 6 वातानुकूलित 3 टियर, 5 शयनयान, 4 सामान्यं द्वितीय श्रेणी एंव 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई -करमाली-लोकमान्य, तिलक टर्मिनस, मुंबई वातानुकूलित साप्ता्हिक विशेष (20)

01045 विशेष गाड़ी लोकमान्य) तिलक टर्मिनस, मुंबई से प्रत्ये्क शुक्रवार दिनांक 6.4.2018 से 8.6.2018 तक (10 ट्रिप) 1.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 04.05 बजे करमाली पहुंचेगी।
01046 विशेष गाड़ी करमाली से प्रत्येरक शुक्रवार दिनांक 6.4.2018 से 8.6.2018 तक (10 ट्रिप) 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.20 बजे लोकमान्य् तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव :- ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नाेगिरी, कनकवली, कुडाल एवं थीविम

संरचना– 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कम वातानुकूलित 2 टियर, 4 वातानुकूलित 2 टियर, 11 वातानुकूलित 3 टियर

13. अजनी-करमाली-अजनी साप्ताहिक विशेष (18)

01119 विशेष गाड़ी दिनांक 9.4.2018 से 4.6.2018 तक (9 ट्रिप) अजनी से प्रत्ये क सोमवार 19.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 20.30 बजे करमाली पहुंचेगी।
01120 विशेष गाड़ी दिनांक 10.4.2018 से 5.6.2018 तक (9 ट्रिप) करमाली से प्रत्ये8क मंगलवार 21.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 22.00 बजे अजनी पहुंचेगी।

हॉल्ट : वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्यांण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्ना गिरी, कनकवलीर, कुडाल एवं थीविम

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 1 वातानुकूलित 3 टियर, 12 शयनयान, 4 सामान्यि द्वितीय श्रेणी एवं 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

14. लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई-सावंतवाडी रोड-लोकमान्यट तिलक टर्मिनस,मुंबई साप्तामहिक विशेष (18)

01037 विशेष गाड़ी लोकमान्यल तिलक टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येरक सेामवार दिनांक 9.4.2018 से 4.6.2018 तक (9 ट्रिप) 1.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.30 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
01038 विशेष गाड़ी सावंतवाडी रोड से प्रत्ये क सेामवार दिनांक 9.4.2018 से 4.6.2018 तक (9 ट्रिप) 14.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.20 बजे लोकमान्यव तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, रत्नाहगिरी, कनकवली एवं थीविम

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 2 वातानुकूलित 3 टियर, 8 शयनयान, 4 सामान्य8 द्वितीय श्रेणी एवं 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन

15.लोकमान्यक तिलक टर्मिनस, मुंबई -साईनगर शिर्डी-लोकमान्य, तिलक टर्मिनस, मुंबई साप्ताशहिक विशेष (22)

01135 विशेष गाड़ी लोकमान्यर तिलक टर्मिनस, मुंबई से प्रत्येयक गुरूवार (बुधवार/गुरूवार के मध्य् रात्री को) दिनांक 5.4.2018 से 14.6.2018 तक (11 ट्रिप) 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 07.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी।
01136 विशेष गाड़ी साईनगर शिर्डी से प्रत्येटक गुरूवार दिनांक 5.4.2018 से 14.6.2018 तक (11 ट्रिप) 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.15 बजे लोकमान्यग तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

ठहराव :- कल्यारण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड एवं कोपरगांव

संरचना– 1 वातानुकूलित 2 टियर, 2 वातानुकूलित 3 टियर, 8 शयनयान, 4 सामान्यन द्वितीय श्रेणी एवं 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन .

16) पुणे –बिलासपुर –पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी (26 ट्रिप)
ट्रेन नंबर 08296 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 7.4.2018 से 30.6.2018 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को पुणे से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08295 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 6.4.2018 से 29.6.2018 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे पुणे पहुंचेंगी।

ठहराव: दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, शेगाव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर।

संरचना: एक प्रथम एसी सह एसी -2 टायर, एक एसी टू टायर, एक एसी -2 टीयर सह एसी -3 टायर, तीन एसी -3 टायर, 7 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास।

17) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-करमाली (वन वे) साप्ताहिक विशेष गाड़ी (10)
ट्रेन नंबर 01193 विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 7.4.2018 से 9.6.2018 (10 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को 01.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 11.20 बजे करमाली पहुंचेगी।
ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नागिरी, कनकवली और कुडाल
संरचना: एक एसी -2 टायर, तीन एसी -3 टायर, 10 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास।
(18 ) करमाली – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (वन वे) सुपर फास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी (10)
ट्रेन नंबर 011 9 4 सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 7.4.2018 से 09.6.2018 तक (10 ट्रिप) 13.40 बजे प्रत्येक शनिवार को करमाली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहराव: कुडाल, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलूण , खेड, रोहा, पनवेल और ठाणे .
संरचना: एक एसी -2 टायर, तीन एसी -3 टायर, 10 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास।

(19) लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई – मंगलौर जंक्शन साप्ताहिक विशेष गाड़ी (20)
ट्रेन नंबर 01195 साप्ताहिक विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 8.4.2018 से 10.6.2018 (10 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को 01.10 बजे निकलेगी और उसी दिन 19.30 बजे मैंगलोर जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01196 साप्ताहिक विशेष मंगलौर जंक्शन से दिनांक 8.4.2018 से 10.6.2018 (10 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार 21.35 बजे को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस,मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरि, कणकवली, कुडाल, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमता, भटकल, मुकुंबिका रोड, बिंदंद, कुंदापुर, उडुपी, मुल्की, सुरतकल और तोकूर .
संरचना: एक एसी -2 टायर, तीन एसी -3 टायर, 10 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास।
(20) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,मुंबई – कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी (18)
ट्रेन नंबर 01079 साप्ताहिक विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 10.4.2018 से 5.6.2018 तक (9 ट्रिप) , प्रत्येक मंगलवार (सोमवार की रात) को 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी .
ट्रेन नंबर 01080 साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 11.4.2018 से 6.6.2018 तक (9 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 12.05 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरि, कणकवली, कुडाल, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमता, भटकल, मूकम्बिका रोड, बिहार, कुंडापुर, उडुपी, मुल्की, सुरतकल, तोकूर, मंगलौर जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरनूर जंक्शन, त्रिशूर, अलुवाए, एरनाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगन्नूर, कयाकुलम और कोल्लम
संरचना: एक एसी -2 टायर, तीन एसी -3 टायर, 10 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास।
(21) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – चेन्नई सेंट्रल वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष गाड़ी (24)
ट्रेन नंबर 01063 एसी साप्ताहिक विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 4.4.2018 से 20.6.2018 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.55 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01064 एसी साप्ताहिक विशेष गाड़ी चेन्नई सेंट्रल से दिनांक 5.4.2018 से 21.6.2018 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव : दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, सोलापुर, गुलबर्गा, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडॉनी, गुंटकल, गूटी, तडियापेट्री, यरगुंटला, कुड्ढा, राजमपेट, रेनिगुंटा, अरकोणम और पैराम्बूर ।
संरचना: 13 एसी -3 टायर
(22) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – संतरागाछी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (24)

ट्रेन नंबर 01123 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 7.4.2018 से 23.6.2018 (12 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.40 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01124 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 9.4.2018 से 25.6.2018 (12 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को 06.40 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी अगले दिन 15.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुडा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर .
संरचना: 13 एसी -3 टायर
लोकमान्यर तिलक टर्मिनस, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पुणे एवं अजनी स्टेिशनों से छूटने वाली ग्रीष्मतकालीन विशेष गाड़ियों का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ 120 दिन पहले दिनांक 31.1.2018 से प्रारंभ होगा।
सभी अनारक्षित ग्रीष्म0कालीन विशेष गाड़ियों की बुकिंग यूटीएस द्वारा की जाएगी ।
दिनांक 8.5.2018 को छूटने वाली 01097 एवं 7.6.2018 को छूटने वाली 01098 शिक्षक विशेष गाड़ियों के आरक्षण के बारे में बाद मे सूचित किया जाएगा।
———————–

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »