Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट पहुंचा उत्तर पूर्व के राज्यों में, मणिपुर और मिजोरम में पाए गए मामले

कोरोना के नए मामले फिर 40 हज़ार के पार, तीसरी लहर के लिए रहिये तैयार

कोरोना के नए मामले फिर 40 हज़ार के पार, तीसरी लहर के लिए रहिये तैयार

हैदराबाद की एक लैब में मणिपुर के 20 सैंपलों की करायी गई थी जांच !

नई दिल्ली: कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट पहली बार उत्तर पूर्व के 2 राज्यों में मिला. सूत्रों ने बताया कि यह वैरिएंट मणिपुर और मिजोरम में पाया गया है. हैदराबाद की एक लैब में मणिपुर के 20 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 18 डेल्टा वैरिएंट के पाए गए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मिजोरम में कोरोना के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट B.1.617.2. के चार मामले सामने आए हैं. वहीं, आइजवाल जिले में चार कोरोना मरीजों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है. इनके सैंपल पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल जेनोमिक्स को भेजे गए थे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

पड़ोसी राज्य असम में सरकार ने डायबिटीज, कैंसर और पुरानी बीमारी के मरीजों को कोरोना टीका लगाने के लिए विशेष अभियान के लिए गाइडलाइन जारी की हैं. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा.

Exit mobile version