Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोरोना का आतंक, इस्राईल में हर दिन 3 हज़ार लोग हो रहे संक्रमित, अरब देशों में तबाही

कोरोना वायरस के फैलने के साथ ही इस ख़तरनाक वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए अरब देशों में सावधानियां बढ़ा दी गयी हैं।

विदेश – कोरोना वायरस इस समय सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, क़तर, बहरैन, कुवैत और ओमान जैसे फ़ार्स की खाड़ी के अरब देशों और इसी प्रकार इराक़, लेबनान, फ़िलिस्तीन, ट्यूनीशिया, जार्डन, मिस्र, अलजज़ाएर, मोरक्को और सूडान जैसे अन्य अरब देशों में फैल चुका है।

इराक़ के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इराक़ में कोरोना वायरस के 124 मामले सामने आए हैं। इराक़ के डिज़ास्टर मैनेजमेंट ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए मंगलवार की शाम बग़दाद में एक सप्ताह तक कर्फ़्यू लागू करने की घोषणा की है।

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि 70 और केस सामने आने के बाद सऊदी अरब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 103 हो गयी है।

सऊदी सरकार अपने नागरिकों और सऊदी अरब में रहने वाले विदेशियों को देश से बाहर जाने और इसी प्रकार दूसरे देशों से सऊदी अरब आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है।

लेबनान के प्रधानमंत्री हस्सान दय्याब ने भी मंत्रीमंडल की आपात बैठक में घोषणा की है कि लेबनान में कोरोना से निपटने के लिए सोमवार को लामबंदी कर दी गयी और यह लामबंदी 29 मार्च तक जारी रहेगी।

ज़ायोनी शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि इस्राईल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 250 हो गयी है। ज़ायोनी युद्धमंत्रालय नेफ़्ताली बेनित ने कहा है कि यह कल्पना पाई जा रही है कि इस्राईल में प्रतिदिन 3 हज़ार से अधिक लोग कोरोना में ग्रस्त हो रहे हैं।

जार्डन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद बाबुल हवा जेल में क़ैदियों ने विद्रोह कर दिया है। कोरोना वायरस इस समय दुनिया के 160 देशों में फैल चुका है और डेढ़ लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं किन्तु 74 हज़ार लोग स्वस्थ्य होकर इससे मुक्ति पा चुके हैं।

साभार पी.टी.

Exit mobile version