Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोर्ट की बाउंड्रीवॉल में तहसील के लिए वकीलों ने मांगा गेट

रिपोर्ट-विपिन निगम

कन्नौज(यूपी): प्रदेश सरकार अदलतों में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर गंभीर है। इसी के चलते शहर के न्यायालय परिसर की बाउंड्रीवॉल कराई जा रही है। तहसील जाने के लिए बाउंड्रीवॉल में गेट मांगा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को तहसील व न्यायालय परिसर में वकालत करने वाले वकीलों ने ज्ञापन सौंपा है। यहां अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा होना अधिवक्ता व वादकारियों के हित में है। इसीलिए प्रदेश सरकार बाउंड्रीवॉल का निर्माण करवा रही है। लेकिन वाउंड्रीबाल में तहसील को जाने के लिए कोई रास्ता न होने से वकीलों व वादकारियों को काफी दिक्कतें होने लगी है। ऐसे में वकीलों ने बाउंड्रीवॉल के पश्चिमी भाग पर तहसील जाने के लिए एक गेट बनवाए जाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश सिंह वैस ने कहा कि गेट न होने से वकीलों व वादकारियों को लगभग ढाई सौ मीटर चक्कर काटकर तहसील के लिए जाना होगा। ऐसे में वरिष्ठ अधिवक्ता व बुजुर्ग वादकारियों को खासी दिक्कतें होगीं। इनकी सहूलियत को देखते हुए बाउंड्रीवॉल में एक गेट बनवाया जाना अति आवश्यक है। अध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में देवेश कुमार शुक्ला, जितेन्द्र यादव, गुलाम हुसैन, जितेन्द्र बाथम, यादवेन्द्र सिंह, बादाम सिंह कुशवाह, रवी वर्मा, हरिनंदन सिंह यादव, अखिलेश कश्यप, अवधेश यादव, श्याम सिंह भारतीय, जगमोहन सिंह, सतेन्द्र सिंह बौद्ध, श्याम सिंह यादव, रजनेश यादव, केएस राठौर, फूल सिंह ने मांग की है।

Exit mobile version