Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

गरबा पंडाल आयोजकों की गैर-हिंदू को काम देने के शक में पिटाई, नहीं बख्शा सिक्योरिटी गार्ड को भी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सूरत में एक गरबा पंडाल के आयोजकों और सुरक्षा गार्डों की पिटाई कर दी है। बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि गरबा पंडाल के आयोजकों ने गैर-हिंदू लोगों को काम पर रखा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना सूरत के ठाकोर जी नी वाड़ी गरबा पंडाल की है। इस पंडाल के आयोजकों ने पुलिस शिकायत करने से इनकार कर दिया है। आयोजकों का कहना है कि दोनों पक्षों के मामले को सुलझा लिया गया है।

पुलिस डीसीपी सागर बागमार ने बताया कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने सूरत के वेसु इलाके में ठाकोर जी नी वाड़ी गरबा पंडाल में तोड़फोड़ किया। उन्होंने बताया कि बजरंग दल के लोगों ने आयोजकों और सुरक्षा गार्डों को भी पीटा। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर मामले को शांत की। पुलिस ने आयोजकों को बुलाया लेकिन आयोजकों ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि बजरंग दल के लोगों का आरोप था कि गरबा पंडाल में गैर-हिंदू लोगों को काम दिया गया था।

बजरंग दल का कहना है कि वो गुजरात के गरबा पंडालों की रक्षा कर रहे हैं जिससे कि गैर-हिंदू वहां प्रवेश न कर सकें।

Exit mobile version