Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

गांधी जयंती पर गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा, तम्बाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर प्रतिबंध

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

जयपुर: महात्मा गांधी की जयंती पर गहलोत सरकार ने बड़ी घोषणा की है. अब प्रदेश में मैग्निशियम कार्बोनेट निकोटिन तम्बाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण पर रोक लगाई गई है. इसकी घोषणा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने की है. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन सार्वजनिक किया गया है. सरकार ने इनको खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया है।

भारत में हर साल तंबाकू से 13.5 लाख मौतें

तंबाकू का उपयोग भारत और विश्व स्तर पर मृत्यु और बीमारी का सबसे प्रमुख कारण है. तंबाकू के सेवन से मृत्यु दर और रुग्णता का परिणामी बोझ भारत में बहुत अधिक है. भारत में हर साल तंबाकू से 13.5 लाख मौतें होती हैं. जोकि सभी के लिए चिंता का विषय है. युवा पीढ़ी को बचाने के लिए देश भर में सभी राज्यों को ऐसे ही प्रतिबंध को अधिसूचित करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस तरह के खतरों से बचाया जा सके।

Exit mobile version