Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ग्लोबल हॉक ड्रोन नॉर्थरोप ग्रुम्मन कॉर्पोरेशन ने ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए ही बनाया था, जिसे ईरान ने मार गिराया I

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

हाल ही में ईरान द्वारा मार गिराया गए अमरीकी जासूसी ड्रोन ग्लोबल हॉक को बनाने वाली कंपनी नॉर्थरोप ग्रुम्मन कॉर्पोरेशन ने पेंटागन को अपना काफ़ी मंहगा ड्रोन बेचने के लिए ईरान के साथ काल्पनिक युद्ध का परिदृश्य पेश करके पेंटागन को राज़ी कर लिया था।

विदेश – गुरुवार को ईरान और अमरीका उस वक़्त युद्ध की दहलीज़ पर पहुंच गए थे, जब तेहरान ने अपनी वायु सीमा का उल्लंघन करने वाले अमरीकी ड्रोन विमान ग्लोबल हॉक को स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में मार गिराया था।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीकी कंपनी ने 2008 में पेंटागन के सामने भविष्य में ईरान के साथ सैन्य टकराव की संभावना व्यक्त करते हुए दावा किया था कि ऐसी स्थिति में उसका यह ड्रोन विमान अहम भूमिका अदा करेगा।

नॉर्थरोप ग्रुम्मन कॉर्पोरेशन का अनुमान था कि ईरान के साथ अमरीका के टकराव की स्थिति में 7 से 8 ग्लोबल हॉक ड्रोन इलाक़े की निगरानी के लिए काफ़ी होंगे।

इसके अलावा पूरे मध्यपूर्व की निगरानी के लिए इस कंपनी ने पेंटागन को 16 ड्रोन बेचने की पेशकश की थी।

ग्लोबन हॉक ड्रोन आधुनिक और काफ़ी मंहगा ड्रोन है। एक अनुमान के मुताबिक़, इसकी कीमत 22 करोड़ अमरीकी डॉलर है।

Exit mobile version