Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

चुप -चाप देखते रहिये वरना ग्राम प्रधान का विरोध करना पड़ सकता है महंगा।————–चैतन्य।

बाराबंकी——- तहसील रामनगर के ग्राम रामपुर महासिंह में मौजूदा ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कई Screenshot_20180628_142002.pngलोगो ने उपजिलाधिकारी रामनगर रामनारायण यादव को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं गिनाई।तीन वर्ष बीत जाने पर भी गाँव में विकास कार्य न करवाये जाने को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे ।एक महिला ने ग्राम प्रधान पर प्रधान मंत्री आवास योजना का धन हड़पने का भी आरोप लगाया और बताया की पहली क़िस्त 40000रुपये आई थी जिसे प्रधान ने ले लिया अब खेत बेंचकर आवास बनवाया जा रहा है जिस पर उपजिलाधिकारी ने साक्ष्य समेत उपस्थित होने को कहा ।ग्रामीणों ने बताया की जो भी समस्याएं लेकर प्रधान के पास जाता है या धांधली का विरोध करता है उसे धमकी का सामना करना पड़ता है इसी का नतीजा है की दो लोगो के विरोध करने पर प्रधान की शिकायत पर पुलिस उन दोनों को थाणे ले गयी है।
अब समस्याओ के प्रति मुखर होना व धांधली के प्रति विरोध करना भी महंगा पड़ सकता है जो भी हो रहा हो चुपचाप देखते रहिये ऐसा ही कुछ नजारा उक्त ग्रामीणों की झुंझलाहट में दिखाई पड़ा।

Exit mobile version