Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

छत्तीसगढ़ में जबरदस्त नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान हुये शहीद, 31 जवान बुरी तरह घायल

छत्तीसगढ़ में जबरदस्त नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान हुये शहीद, 31 जवान बुरी तरह घायल

Naxalite encounter

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में बीजापुर में हुए नक्सली हमले में अबतक 22 जवानों के शव बरामद किए गए हैं. सूबे के डीजी डीएम अवस्थी ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा कई जवान लापता बताये जा रहे हैं, जबकि 31 जवान बुरी तरह घायल हुए हैं

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके चर्चा की. फोन पर उन्होंने सीएम बघेल को नक्सल हिंसा के खिलाफ साथ मिलकर मुकाबला करने और जीतने का विश्वास दिलाया. इसके अलावा शाह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल जाने के निर्देश भी दिए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर, सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ करीब 4 घंटे से अधिक समय तक चली। उन्‍होंने कहा कि मुठभेड़ में नक्‍सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

Exit mobile version