35 C
Mumbai
Saturday, April 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

BJP विधानसभा चुनाव में नहीं करती EVM में गड़बड़ी, छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा आरोप

रायपुर – छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. सरकार के कामकाज के आंकलन के लिए एक न्यूज़ चैनल से मुख्यमंत्री बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल भविष्य में अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. देश की अर्थव्यवस्था व मंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि जहां पूरे देश में मंदी का असर देखने को मिल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ पर इस मंदी का कोई असर नहीं पड़ा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी की वजह से ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘EVM की गड़बड़ी से ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली थी. अगर यहां चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाते तो नतीजे कुछ और होते।

बीजेपी EVM की चोरी विधानसभा चुनावों में नहीं करती है क्योंकि अगर चोर हर रोज चोरी करेगा तो पकड़ा जाएगा. अभी नगर निकाय चुनाव के मतदान बैलेट पेपर से हुए, कहीं कोई दिक्कत नहीं आई.’ CM ने नक्सलवाद और कुपोषण की समस्या पर कहा, ‘नक्सलवाद से निपटने के लिए पहले हमें कुपोषण से निपटना होगा क्योंकि अगर बच्चे कुपोषित रहेंगे, महिलाएं कुपोषित रहेंगी तो वो लोग सरकारी योजनाओं तक पहुंच ही नहीं पाएंगे. ऐसे में हमने नक्सल प्रभावित इलाकों में क्लिनिक योजना चलाई है ताकि वहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रख सकें और इसमें सरकार को कामयाबी भी मिली है।’

CM भूपेश बघेल ने ‘शराबबंदी के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में शराबबंदी का आंकलन कर रहे हैं. चरणबद्ध तरीके से इसको खत्म किया जाएगा. हम इस फैसले को नोटबंदी की तरह लागू नहीं करेंगे कि लोग मर जाएं. हमें डर है कि हमारे फैसले से कहीं उन लोगों की जान न चली जाए जो इसकी बुरी आदत के शिकार हैं, इसलिए हम अभियान के तहत इसे खत्म करेंगे. 5 साल का एजेंडा है और अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है।’

साभार इ.खबर

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »