Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जज बनीं मेरठ कचहरी के मुंशी की बेटी ! —- रिपोर्ट – पीके लोधी

मेरठ – कचहरी में 44 साल से मुंशी का काम कर रहे अनिल गुप्ता की बेटी पल्लवी उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रदेश में पल्लवी को दूसरा स्थान मिला है। बेटी के जज बनने की खबर सुनते ही मुंशी पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। पल्लवपुरम निवासी अनिल गुप्ता अधिवक्ता विरेंद्र सिंह सिरोही के साथ काम कर रहे हैं। अनिल के परिवार में उनकी पत्‍‌नी अनीता के अलावा दो बेटी पल्लवी, दीपिका और दो बेटे अंकित व अनुज हैं। अपने पिता को कचहरी में कार्य करते हुए देखकर पल्लवी ने विधि में ही करियर बनाने का फैसला किया। वर्ष-2010 में मेरठ कालेज से विधि की डिग्री प्रथम श्रेणी से पास की। वर्ष 2013 में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में एलएलएम में टॉप किया। अपने पिता के अधिवक्ता प्रमोद कुमार के अपर जिला जज बनने से पल्लवी प्रोत्साहित हुईं और जज बनने का निश्चय किया। तीन बार की कोशिश पल्लवी तीन बार न्यायिक सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्ष-2017 में उत्तर प्रदेश में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा पास की। इसके साथ ही 26 फरवरी को घोषित हुए उत्तराखंड न्यायिक सेवा की इंटरव्यू के बाद अंतिम परीक्षा में सफल होकर जज बन गई। पल्लवी गुप्ता ने सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और शिक्षक पवित्र नारायण शर्मा एडवोकेट को दिया है।

Exit mobile version