27 C
Mumbai
Saturday, June 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

जानें – भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतिक्षित दौरे पर क्या मिली छूट…

नई दिल्ली – संयुक्त अऱब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतिक्षित दौरे पर जाना है, जहां पर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों प्रारूपों में रोमांचक सीरीज खेलनी है। वहीं इस दौरे से पहले भारतीय टीम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का और से बड़ी राहत मिली है। बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्वारंटीन नियमों में राहत देते हुए टीम इंडिया को ट्रेनिंग की इजाजत मांगी जिसके लेकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड मान गया है और अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर न्यू साउथ वेल्स सरकार ने क्वारंटीन नियमों में छूट देते हुए ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है।

उल्लेखनीय है कि इस फैसले के साथ ही सिडनी और कैनबरा में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर्स में क्रिकेट खेलना तय हो गया है । ईएसपीएनकिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार न्यू साउथ वेल्स सरकार (एनएसडब्ल्यू) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते किया है जिसके तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लौटने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्वारंटाइन के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई है।

भारतीय टीम को पहले ब्रिस्बेन पहुंचना था लेकिन क्वींसलैंड राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दौरान विराट कोहली एंड कंपनी को ट्रेनिंग करने की अनुमति के लिए 14 दिन के क्वारंटाइन नियम में राहत नहीं दी। भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे जिसके बाद आखिरी वनडे कैनबरा के मनुका ओवल में होगा।

पहला टी-20 भी कैनबरा में खेला जाएगा जिसके बाद अंतिम दो टी-20 सिडनी में खेले जाएंगे। गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडीलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बॉक्सिंग-डे टेस्ट एडीलेड में भी खेला जा सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पूर्ण कार्यक्रम घोषित करने की उम्मीद है। सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को सात से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच जाएंगी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »