Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

झोलाछापो से इलाज कराने से गई दो बच्चों की जान

सौरिख (कन्नौज) क्षेत्र में झोलाछापों के चक्कर में दो बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी सत्यवान की पुत्री कीर्ति (15) को दो नवंबर को बुखार आने पर नगर के झोलाछाप से इलाज शुरू कराया। तीन नवंबर को हालात बिगड़ने पर झोलाछाप ने बच्ची को छिबरामऊ सौ शय्या अस्पताल भेज दिया। बुधवार को पेट में दर्द होने के बाद कीर्ति ने देर रात दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा मामला नगर के संजय नगर निवासी आदित्य (04) पुत्र जितेंद्र का तीन नवंबर का है। बच्चे को बुखार आने पर नगर में एक झोलाछाप के यहां परिजनों ने भर्ती करा दिया। बुधवार को आदित्य की हालत बिगड़ गई और उसकी भी मौत हो गई। परिजन आदित्य के गलत इलाज का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे। पुलिस ने जब बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजन लौट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर में झोलाछापों का बोलबाला है। इनके सहारे बिना रजिस्ट्रेशन के कई पैथोलॉजी भी संचालित हो रहे हैं। झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

Exit mobile version