Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

टाईम बम डमी डिस्फीयूज, खुफिया एजेंसियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा ।

रिपोर्ट – रवि निगम / अभिजीत

ब्रेकिंग दिल्ली – सेंट्रल दिल्ली जामा मस्जिद के मीना बाजार में टाईम बम डमी को डिस्फीयूज किया गया मिल्ट्री इंटेलिजेंस ने मुखबिर की सूचना पर जामा मस्जिद के मीना बाजार पहुंची जँहा बम डमी में पहले ही 8 मिनट का समय सैट किया गया था, जब इंटेलिजेंस टीम मीना बाजार पहुंची तो सिर्फ तीन मिनट ही बचे थे आनन फानन में बम की डमी को निष्क्रिय किया गया मौके पर थाना जामा मस्जिद एस एच ओ ए सी पी व इंटेलिजेंस टीम मौजूद थी समय रहते खुफिया एजेंसियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, ये सारी कार्यवाही सुरक्षा इन्तजाामों को चेक करने की प्रक्रिया मॉकड्रिल के तहत की गयी।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली के लाल किले से तीन किलोमीटर के दायरे में आतंकी 15 अगस्त को हमला कर सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी IED, सरकारी गाड़ी और वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. एजेंसियों ने यह भी बताया है कि दिल्ली में तीन से चार आतंकी दाखिल हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ संदिग्ध फोन कॉल इन्टरसेप्ट किए हैं जिसके बाद उन्होंने इस आतंकी हमले के अलर्ट की घोषणा की है. एजेंसियों ने यह भी बताया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI- दिल्ली, लखनऊ और गाजियाबाद में भी आतंकी हमले करवा सकती है।

Exit mobile version