Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय इंग्लैंड श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुँचा

टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय इंग्लैंड श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुँचा

श्रीलंका को 26 रन से हराकर इंग्लैंड की टीम लगातार चौथी जीत हासिल कर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की टीम 19 ओवरों में १३७ रनों पर ढेर हो गयी. श्रीलंका की ओर से राजपक्षे ने 26 रन बनाए. वहीं हसरंगा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जीत के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने 101 रन की नाबाद पारी खेली.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मोईन अली (2), क्रिस वोक्स, और लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला. दूसरी ओर 3 हार के साथ ही श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं. जोस बटलर ने कमाल करते हुए धुआंधार शतक जमाया. बटलर ने 67 गेंद पर शतक जमाया और टीम को मुश्किल से निकालकर 163 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. बटलर के साथ मिलकर कप्तान मॉर्गेन मे तूफानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 रन के पार ले जाने में सफल रहे. मॉर्गेन को हसरंगा ने आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई. इयोन मॉर्गेन 36 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से हसरंगा को 3 विकेट मिला तो वहीं चमीरा को 1 विकेट मिला.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वानिंदु हसरंगा की फिरकी ने कमाल किया है और जेसन रॉय के साथ-साथ डेविड मलान को आउट करने में सफल रहे. आउट हो गए हैं. रॉय के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा था, ऱॉय केवल 4 रन ही बना सके. इसके बाद बेयरस्टो को भी हसरंगा ने आउट कर दिखा दिया की उनकी गेंदबाजी को हल्के में लेना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हालात पैदा कर सकते हैं. बता दें कि चमीरा ने डेविड मलान को आउट कर इंग्लैंड का बड़ा झटका दिया था.

Exit mobile version