Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ट्रम्प को समझना चाहिए कि विदेश नीति को रियल एस्टेट जैसे नहीं चलाया जा सकता : बोल्टन

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस देश के राष्ट्रपति की विदेश नीति की कड़ी आलोचना की है।

विदेश – स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार जाॅन बोल्टन ने अपनी निजी वार्ता में कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापारिक सोच ने विदेशी नेताओं से उनके संबन्धों को ख़राब कर दिया।  उन्होंने कहा कि विदेश नीति में व्यापारिक प्रतिभा का प्रयोग अनुचित है।  जाॅन बोल्टन ने कहा कि व्यापारिक समझौतों में जिस प्रकार की नीति अपनाई जाती है वैसा व्यवहार विदेश नीति में उपयोगी नहीं होता।  उनका कहना था कि व्यापार और कूटनीति दो अलग चीज़े हैं।  तुर्की द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने के फैसले पर ट्रम्प की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए बोल्टन ने कहा कि ट्रम्प का यह विरोध उनके किसी भी सलाहार को स्वीकार्य नहीं है।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोल्टन ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की विजय पर शंका व्यक्त करते हुए कहा कि यदि संयोगवश ट्रम्प पुनः अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे अमरीका को नाटो सहित उसके अन्तर्राष्ट्रीय घटकों से अलग कर देंगे।

ज्ञात रहे कि ट्रम्प के साथ गंभीर मतभेदों के कारण जाॅन बोल्टन ने सितंबर 2019 में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से त्यागपत्र दे दिया था। 

सभार पार्सटूडे

Exit mobile version