Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दिल्ली में दंगों के बाद रविवार को नालों से मिले तीन शव, शवों के मिलने का सिलसिला जारी, मृतकों की संख्या 45 पहुँची

राजधानी दिल्ली में पिछले हफ़्ते हुए सांप्रदायिक दंगों में मरने वालों के शव मिलने का सिलसिला जारी है और रविवार को नालों से अन्य तीन शव मिले हैं।

दिल्ली – पुलिस ने गोकुलपुरी नाले से एक और भागीरथी विहार के नाले से दो शव बरामद किए हैं। इस तरह दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है कि रविवार को जो तीन शव नालों से मिले हैं उनका संबंध दिल्ली दंगों से है या नहीं। आईबी अधिकारी अंकित वर्मा का शव भी नाले से मिला था

 दंगों के दौरान 87 लोग गोलियों का शिकार बने थे जबकि लगभग 300 लोग ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों, चाक़ू-तलवार और अन्य धारदार हथियारों से किए गए हमले में घायल हुए थे। अस्पतालों द्वारा तैयार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतकों और घायलों का यह आंकड़ा जारी किया है। नालों से तीन शव बरामद होने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में आतंक फैल गया है।

साभार पी.टी.

Exit mobile version