Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नहीं थम रही धांधली ,प्रधानमंत्री आवास योजना में की दूसरी किस्त मांगने पर ग्राम प्रधान ने दी महिला को धमकी।

रिपोर्ट- विपिन निगम

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी प्रधानों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क (यूपी) कन्नौज: जनपद कन्नौज के टड़ा रायपुर ग्राम की एक महिला लाभार्थी को प्रधान के द्वार उस समय अपमानित होना पड़ा है जब महिला ने आवास को पूरा करने के लिए दूसरी किस्त देने की बात कही है। प्रधान की मनमानी को लेकर पीड़िता ने एसडीएम ने शिकायत की है।

विकास खंड की ग्राम सभा टड़ारायपुर के मजरे रायपुर की रहने वाले दशरथ पुत्र सुखराम बंजारा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017 में आवास स्वीकृत हुआ था। इसके तहत लाभार्थी को आवास बनवाने के लिए पहली किस्त की राशि मिल चुकी है। इस राशि से मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं हुआ। अधूरे पडे़ आवास को बनवाने के लिए दूसरी किस्त लेने के लिए प्रधान से गुहार लगाई। लाभार्थी का आरोप है कि प्रधान ने दूसरी किस्त के लिए कई माह से टरका रहे हैं। बरसात में छत के नीचे के रहने के लिए परेशान लाभार्थी की पत्नी प्रधान के घर पहुंची तो प्रधान ने उसे अपमानित करते जान से मारने की धमकी दे डाली। गांव के जनप्रतिनिधि के इस व्यवहार से परेशान महिला ने न्याय पाने के लिए ब्लॉक के अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दी। यहां भी लाभार्थी को न्याय नहीं मिला। इस पर लाभार्थी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर आवास के लिए दूसरी किस्त देने की गुहार लगाई है।

Exit mobile version