Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

निजीकरण से बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नाराज,कहा निजीकरण से बिजली होगी बहुत महंगी

छिबरामऊ (कन्नौज)। निजीकरण व्यवस्था के विरोध में बिजली कर्मियों ने तीसरे दिन भी बुधवार को विद्युत उपकेंद्र पर दोपहर दो से पांच बजे तक धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।विज्ञापनnullछिबरामऊ एसडीओ रोहित सिंह कहा कि बिजली विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया से न सिर्फ कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी, बल्कि कारपोरेट कंपनियों का एकाधिकार होने से बिजली की दरें दस रुपये प्रति यूनिट से ऊपर चली जाएंगी। जेई अजय अवस्थी ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त हो जाएग्र्री। सरकारी उपकरणों सहित खरबों रुपये की विद्युत संपत्ति व जमीनें निजी कंपनियों के हाथों में चली जाएंगी। प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के सत्यराम यादव, हृदेश पटेल, करन सिंह, अवनीश कुमार, राजेश कुमार पाल, उपदेश कुमार, संतोष पाल, आशीष कुमार, प्रशांत कटियार सहित कई बिजली कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version