29 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कन्नौज:हाइटेंशन लाइन के करंट से सैनिक की मौत,घर वालो ने बिजली विभाग के अधिकारियो पर लगाया लापरवाही का आरोप

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सबलपुर गांव में शनिवार सुबह घर के पास से निकली हाईटेंशन लाइन टूटने से करंट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के सैनिक की मौत हो गई। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली।

बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्राम सबलपुर गांव निवासी दलगंजन सिंह (32) पुत्र विनय कुमार सीआरपीएफ में सैनिक थे।

वह 45 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार सुबह वह घर के पास प्लॉट में भैंस बांधकर कर लौट रहे थे। इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ऊपर आ गिरा। करंट की चपेट में आने से दलगंजन सिंह की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति बंद कराई। सूचना पर एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता, सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव मौके पर पहुंचे।विग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि हाईटेंशन लाइन के नीचे लगा सुरक्षा जाल जगह-जगह टूट गया है। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को नौकरी और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

घर में लगा सैनिक को करंट: एक्सईएन

बिजली विभाग के एक्सईएन रवींद्र कुमार सिंह का कहना था कि सैनिक दलगंजन सिंह के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नहीं गिरा। उनको घर में करंट लगने से मौत हुई है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »