Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।———–/————————चैतन्य

बाराबंकी— नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद समागम कार्यक्रम का आयोजन रामसेवक पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलोकपुर में किया गया जिसका संयोजन नेहरू युवा मंडल बरियारपुर द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण अवस्थी थे इस कार्यक्रम में कबड्डी खो खो दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद खेलों में कई युवाओं ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया सभी खेलों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण अवस्थी ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की भूरि-भूरि सराहना की वही वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल सिंह ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की जिला समन्वयक आराधना राज ने कहा कि टीम भावना से खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है जितने भी लोग प्रतिभाग करेंगे सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा हमारी अगली बैठक ब्लॉक संसद के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें 10 से 15 लड़कों का एक क्लब बनाया जाएगा जो सांसद के रूप में होगी हम बैठक में सब से पूछेंगे कि आप सबके यहां शौचालय है कि नहीं गुटका का प्रयोग आप लोग कर रहे हैं कि नहीं कितने बच्चे माता-पिता के पैर छूते हैं उन्होंने बताया कि स्वच्छता बहुत आवश्यक है व हर घर में शौचालय ही आवश्यक है गुटका का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए जिस दिन अपने माता पिता के चरणों में झुके तो जो चाहेंगे वह बन जाएंगे स्वस्थ वातावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है उन्होंने वहां उपस्थित सभी युवाओं को नैतिकता पूर्ण शिक्षाएं दी इस कार्यक्रम में लेखाकार नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी रमेश सिंह भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश शुक्ला प्रभात शुक्ला  रविकांत पांडे  अवधेश शुक्ल एड आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version