31 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

1–एक साल से खम्भे गड़े लाइट गुल 2–सड़क दुर्घटना में हुई मौत 3–28 कालेजो के प्रतिभागियों ने दिखाया दम।—————चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

1——बाराबंकी।——–थाना सफदरगंज अतर्गत फ़ैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर रात्रि में हुई मार्ग दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की भी आज मौत हो गयी। सफदरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मिली तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चले कि बीते शनिवार की देर रात्रि लखनऊ स्थित टोयटा कम्पनी में काम करने वाले ग्राम उधौली निवासी तीन युवक मनीष वर्मा पुत्र रामसागर, अजय यादव पुत्र शिवमगन व रविंद्र यादव पुत्र बालकराम एक ही बाईक से घर वापस आ रहे थे। हाइवे पर स्थित ग्राम रसौली के निकट केसरी ढाबे के निकट गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें मनीष व् अजय की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा रविंद्र को गम्भीर हालात में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया। हालात ठीक न होने पर परिजन जब घर वापस ला रहे थे कि रास्ते में रविंद्र की भी मौत हो गई। परिजनों की सुचना पर पहुँची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मृतको के परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

[2—–मसौली बाराबंकी । भविष्य के शिक्षक डीएलएड शिक्षार्थियों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में हुआ । प्रतियोगिता में जिले के 28 कालेजो के शिक्षार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर द्वारा जिले में पहली बार आयोजित की गयी डीएलएड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टीआरसी कालेज के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एससीइ आरटी निदेशक संजय सिंह ने दीप प्रज्ववलित एव कबूतर उड़ाकर किया।

उदघाट्न पश्चात निदेशक संजय सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता हमारे जीवन की दिनचर्या है जिसमे बच्चो के बीच छिपी हुई प्रतिभाओं का निखार आता है और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। डीएलएड शिक्षार्थी समाज के वह अंग होते है जिन्हें आने वाली भविष्य को सजाने एव सवारने की जिम्मेदारी होती है।जब स्वयं प्रतिभावान होंगे तभी आने भविष्य को प्रतिभावान बना सकेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपशिक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेने वाले लोगो को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और कभी भी नर्वश नही होना चाहिए क्योंकि हार के बाद ही जीत होती है जिसके लिए निरन्तर अभ्यास करना चाहिए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर के प्राचार्य राजकुमार व टीआरसी महाविधालाय के डॉ0 सुजीत कुमार चतुर्वेदी ने अथितियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

डायट सेंटर गनेशपुर सहित जिले के 28 कालेजो की आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाने वाले रियाज अहमद, आनन्द कुमार अस्थाना, तौहिद खान, अंजूरानी, सुशील सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश पंकज व हिजाज अहमद की अगुवाई में आयोजित बालिका वर्ग ऊँची कूद प्रतियोगिता में साई पीजी कालेज की छात्रा प्रिया पटेल प्रथम, सीटी कालेज की छात्रा ज्योति द्वितीय, बैजनाथ शिवकला स्नातक महाविद्यालय मंगलपुर की छात्रा सुधा तृतीय स्थान, रामपति महाविद्यालय गाजीपुर की छात्रा काजल सिंह को चौथा स्थान मिला ।

इसी क्रम में बालक वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी कॉलेज के छात्र अरविंद यादव को प्रथम स्थान ,डायट सेंटर गणेशपुर के छात्र अरविंद सिंह यादव द्वितीय स्थान, व रानी शांति देवी महाविद्यालय हथौन्धा के छात्र हरीश कुमार द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

बालिका वर्ग की 4 सौ मीटर की लम्बी दौड़ में सिटी महाविद्यालय बाराबंकी छात्रा वंदना को प्रथम, जानकीप्रसाद महाविद्यालय कोटवा की छात्रा रूबी सिंह को द्वितीय स्थान व पीएल कॉलेज की छात्रा कीर्ति सिंह को तृतीय स्थान मिला। बालक वर्ग की 4 सौ मीटर लंबी दौड़ में जेबीएस कालेज का छात्र श्याम सिंह प्रथम, अनुराग चतुर्वेदी द्वितीय व् अदिति कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 8 सौ मीटर लम्बी दौड़ में पीएल मेमोरियल कॉलेज की छात्रा कौशल्या देवी प्रथम स्थान जानकी प्रसाद महाविद्यालय कोटवा की छात्रा नीलम यादव को द्वितीय स्थान व डायट सेंटर गणेशपुर की छात्रा भावना यादव को तृतीय स्थान पर रही।

लम्बी दौड़ स्पर्धाओं में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रही। लंबी कूद, डिस्कस थ्रो में छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली आलोक कुमार सिंह, रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ रंजन मिश्रा, बिपिन राठौर, अभोषेक शुक्ला, रविकांत गौस्वामी आदि लोग मौजूद थे।
[3——रामनगर,बाराबंकी—
ग्राम लोनार मजरे बडनपुर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल तो गाड़ दिए गए लेकिन विद्युत लाइन अभी तक गांव तक नहीं पहुंची इसी समस्या को लेकर श्री नारायण मिश्र एडवोकेट ने आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी यह शिकायत पिछले वर्ष 20 दिसंबर 2017 को की गई थी जिसके निराकरण में अक्टूबर 2018 तक गांव का विद्युतीकरण कराने को कहा गया था लेकिन अक्टूबर भी बीत चुका है और गांव पूर्णतया अंधेरे में डूबा हुआ है अभी तक विद्युत लाइन गांव तक नहीं पहुंच सकी है विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है केंद्र व राज्य सरकारे गांव गांव तक विद्युतीकरण का ढिंढोरा भले ही पीट रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ना जाने ऐसे कितने ही गांव अंधेरे में डूबे होंगे जहां सिर्फ बिजली के खंभे ही खड़े हुए है शिकायतों के बावजूद भी सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत लाइन उन खंभों से होकर गांव तक नहीं पहुंचाई जा सकी है,

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »