Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नैटो ने अफ़ग़ान पुलिस कर्मियों पर कर दी बमबारी 17 की मौत।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

विदेश – अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिणी प्रांत हिलमंद में तालेबान से झड़पों के दौरान नैटो ने हवाई हमला करके ग़लती से 17 अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों की जान ले ली।

प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष अताउल्लाह अफ़ग़ान ने कहा कि लशकरगाह शहर के बाहर यह हमला उस समय किया गया जब पुलिस और तालेबान के बीच झड़पें जारी थीं।

प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि यह हवाई हमला हिलमंद कंधार हाइवे के इलाक़े नहर सेराजज में नैटो की रेज़ोलेट सपोर्ट मिशन फ़ोर्स ने किया।

काबुल में मौजूद अमरीकी सेना की ओर से इस बारे में तत्काल रूप से कोई जवाब नहीं दिया गया।

हिलमंद के गवर्नर महुम्मद यासीन ने कहा कि हवाई हमले की जांच जारी है। दूसरी ओर तालेबान ने अपने बयान में दावा किया है कि झड़प की शुरूआत अमरीकी हमले की वजह से हुई थी।

अफ़ग़ानिस्तान में 18 साल से जारी युद्ध के बाद अब अमरीका तालेबान से वार्ता कर रहा है। इसके लिए क़तर की राजधानी दोहा में तालेबान और अमरीका के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता के कई दौर संपन्न हो चुके हैं।

Exit mobile version