Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

परिवार समेत विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास।

रिपोर्ट-विपिन निगम

लखनऊ(यूपी): उत्तर प्रदेश में पूरे मोती मजरे ओबरी बाराबंकी निवासी मोहम्मद नसीर ने सोमवार को विधान भवन के सामने पत्नी और बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। नसीर का आरोप है कि बाराबंकी क्षेत्र में स्थित उसकी जमीन क्षेत्र के ही पार्षद पति ने प्रशासन की मिली भगत से बेच दी है। सुबह करीब 10:30 बजे विधान भवन के सामने मोहम्मद नसीर को परिवार सहित अचानक मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालते देख हड़कम्प मच गया। वह माचिस की तीली जलाकर खुद को आग लगाने जा रहा था, तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

नसीर ने बताया कि पूरे मोती में उसे एक जमीन का प्रधान ने 1997 में कब्जा प्रमाणपत्र दिया था। इस पर वह वर्षों से टीन शेड में फर्नीचर की दुकान चला रहा था। उसका आरोप है कि पिछले वर्ष क्षेत्र के पार्षद पति दुकान तोड़कर करीब पांच लाख का सामान उठा ले गए। साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों से मिलीभगत कर जमीन बेच दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को कई बार शिकायती पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि कोई सुनवाई न होने के चलते वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ।

Exit mobile version