Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पाटोदा में 11000 केवी हाई वोल्टेज लाइन टूटकर गिरी, बड़ा हादसा होने से टला

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

पाटोदा ( राजस्थान) – कस्बे के एक मोहल्ले में 11000 केवी हाई वोल्टेज लाइन के तार टूट गए। गनीमत रही कि इस दौरान रास्ते में कई व्यक्तियों ने अपनी जान भागकर बचाई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

आपको बता दें कि इसी मोहल्ले से गुजर रही 11000 केवी की हाई वोल्टेज लाइन के तार टूट गए। जिस वक्त लाइन टूटी थी उस वक्त बिजली चालू थी । बिजली लाइन चालू होने के कारण तारों से चिंगारियां लगी।तथा लाइन से तार नीचे गिर गए। आग की लपटें उठने लगी।गनीमत यह रही की उसी दौरान उधर गुजर रहे व्यक्तियों ने अपनी जान भागकर बचाई।

विदित हो कि पिछले वर्ष इसी हाई वोल्टेज तार से एक 11 वर्षीय बालक की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी, गांव वालों का विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर आरोप हैं कि बार-बार फोन पर अवगत करवाने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी AEN और JEN तथा लाइनमैन मौके पर नहीं पहुंचे।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/01/img-20200104-wa0002.jpg

ग्रामीण जन का कहना है कि कुछ ही दिन पहले खंबे की नई लाइन डाल डाली गई थी। परंतु लाइनमैन ने पुराने तार लगाए थे। इसकी वजह से दो बार हादसे हो चुके हैं। मोहल्ले वालों में भारी आक्रोश है।

Exit mobile version