Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पीएम मोदी के बांग्लादेश में दौरे का हिंसक विरोध, 4 लोगों की पुलिस से संघर्ष में मौत

पीएम मोदी के बांग्लादेश में दौरे का हिंसक विरोध, 4 लोगों की पुलिस से संघर्ष में मौत

Bangla-Desh

ढाका: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प में कम से कम चार बांग्लादेशियों की मौत हुई है. बीबीसी हिंदी की खबर के अनुसार एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की है कि चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई पत्रकार भी घायल हुए हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध

बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चटगांव में जुमे की नमाज़ के बाद हथाज़री मदरसे से विरोध मार्च निकला जिसके बाद हिंसक झड़प हुई. हिफ़ाज़त-ए-इस्लाम संगठन के नेता मुजिबुर रहमान हामिदी ने पुष्टि की है कि उनके कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. उनका दावा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं. हालांकि, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पुलिसकर्मियों के हवाले से बांग्लादेश के कई अख़बारों ने रिपोर्ट किया है कि प्रदर्शनों के दौरान कुछ लोगों ने हथाज़री पुलिस थाने पर पथराव किया. हिंसक प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश के कई संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध में रैलियां निकाल रहे हैं. उनका दावा है कि ‘शेख़ मुजीबुर रहमान ने एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए संघर्ष किया जबकि नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक हैं.’ पीएम मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष और संस्थापक शेख़ मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए हैं.

(सौ. ई.खबर)

Exit mobile version