Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी से पहले सपा ने कर दिया सांकेतिक उद्घाटन

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी से पहले सपा ने कर दिया सांकेतिक उद्घाटन

Symbolic Inaguration

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अपना बताकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह सुबह उसका सांकेतिक उद्घाटन कर दिया। प्रधानमंत्री आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पीएम मोदी की एक्सप्रेसवे पर सेना के विमान से लैंडिंग से पहले अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है, ‘फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर प्रश्न खड़े किए थे और उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार पर लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया था।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस वे पर चलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर मंगलवार को सपा द्वारा फूल चढ़ाकर सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का ऐलान भी किया था। यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘जिस गुणवत्ता के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, उसमें समझौता किया गया है। इसे उस गुणवत्ता के साथ नहीं बनाया गया है। अभी बरसात हुई थी उसमें इसकी गुणवत्ता की कलई खुल गई है। पता नहीं भाजपा ने कौन से मिलावट की है कि यदि आपने एक्सप्रेस-वे पर अपनी रफ्तार बढ़ा दी तो हो सकता है आपको कमर दर्द और पेट दर्द हो जाए।’

Exit mobile version