32 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मोदी जी ने दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेस को चुनावी जुमले के चलते, जनता से अर्धसत्य या झूठ बोला ? —- रिपोर्ट – आयान खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. यह इस एक्सप्रेस-वे का पहला फेज़ है जो कि 14 लेन का है. दावा किया जा रहा है कि अब दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हो जाएगा. हालांकि सच्चाई ये है कि इतने कम समय में ये दूरी तरह करने के लिए अभी कुछ साल इंतजार करना होगा.

दिल्ली से मेरठ जाने में इस समय करीब 1.30 से 2 घंटे का समय लगता है. करीब 90 किलोमीटर के इस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पूरे होने के बाद ये समय घटकर करीब 45 मिनट तक का हो जाएगा. लेकिन इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने में काफी समय बाकी है. पीएम मोदी ने आज जिस रोड का उदघाटन किया है वो इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण है. अभी इसके तीन चरण बाकी हैं जिनपर काम चल रहा है.

कुल हैं चार फेज़, अभी पूरा हुआ है सिर्फ एक फेज 

90 किमी. के इस एक्सप्रेस-वे का अभी पहला ही फेज़ हुआ है. जो कि निजामुद्दीन ब्रिज से दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक है. इसकी कुल लंबाई 8.71 किमी. है. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि इसे रिकॉर्ड 18 महीनों में पूरा किया गया है.

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img-20180527-wa0006.jpg

हालांकि, अभी भी इस एक्सप्रेस-वे के तीन फेज होने बाकी हैं. जो कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर से डासना, डासना से हापुड़ और फिर हापुड़ से मेरठ के हैं. यानी अभी भी पूरा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे बनने में करीब दो साल और लग सकते हैं उसके बाद ही दिल्ली से मेरठ का सफर 45 मिनट में होने की उम्मीद की जा सकती है.

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img-20180527-wa0007.jpg

कब पूरे होंगे चारों फेज ?

फेज़ 1 – निजामुद्दीन ब्रिज से दिल्ली-यूपी बॉर्डर, 8.71 किमी. (काम पूरा, मई 2018) 14 लेन

फेज़ 2 – दिल्ली-यूपी बॉर्डर से डासना, 19.28 किमी. ( टारगेट – मई 2020) 14 लेन

फेज़ 3 – डासना से हापुड़, 22.27 किमी. (टारगेट – जून, 2019) 6 लेन+ 2 सर्विस रोड

फेज़ 4 – हापुड़ से मेरठ, 31.77 किमी. ( टारगेट – जमीन अधिग्रहण पूरा होने के 18 महीने बाद) 6 लेन

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img-20180527-wa0008.jpg

आपको बता दें कि एक्सप्रेस-वे का दिल्ली वाला हिस्सा रिकॉर्ड 18 महीने में पूरा किया गया है. इसमें कुल 5 फ्लाईओवर, 4 अंडरपास, 1 फुटओवर ब्रिज है.

रविवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले फेज़ के उद्घाटन के बाद पीएम ने यहां रोड शो भी किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित किया. 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुल 135 किलोमीटर का है ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »