Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बल्लभगढ़ में 12वीं की छात्रा की गोली मारकर कर दी गई हत्या, हरियाणा सरकार का फैसला, हत्याकांड की होगी SIT जांच

फरीदाबाद (हरियाणा) – सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा की कुुुुछ युुुुवको द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े आरोपी छात्रा की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गये थे. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी तौफीक और रेहान को आज गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपी लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था. परिवार ने कहां कि हमने 2018 में आरोपी के परेशान करने की शिकायत पुलिस को दी थी. बल्लभगढ़ में हुई वारदात का वीडियो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ही 12वीं तक एक साथ पढ़े
पीड़ित लड़की और मुख्य आरोपी 12वीं तक एक साथ पढ़ते थे. पीड़ित बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी. पुलिस ने भी इस मामले में तेजी दिखाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी का नाम तौफीक है. वो राजस्थान के मेवात का रहने वाला है, इस मामले का दूसरा आरोपी भी अभी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस उनका रिमांड लेगी. छात्रा हत्याकांड में परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोहना रोड पर मंगलवार को जाम लगाया और आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग की. सरकार ने क्राइम ब्रांच की SIT टीम गठित करने के दिये आदेश।

Exit mobile version