31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कौड़ियागंज में भाजपा नेता की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

रिपोर्ट-विपिन निगम

अलीगढ़(यूपी): अलीगढ़ के कस्बा कौड़ियागंज में भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी राजेश की हत्या व लूट के मुख्य आरोपी व 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में रातभर कॉबिंग की। मगर उसका सुराग नहीं लगा। वहीं घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक थाना अकराबाद एसओ सुनील कुमार सोमवार रात सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बा कौड़ियागंज निवासी राजेश उर्फ बिन्टू वाष्र्णेय की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में फरार मुख्य आरोपी बाइक से विजयगढ़ रोड से कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ विजयगढ़ रोड स्थित केलनपुर नहर के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच उन्हें एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे। शक होते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी। इस दौरान एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई। जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम शाकिर उर्फ शक्का पुत्र वसीर खां निवासी कौड़ियागंज बताया है। भागे हुए साथी का नाम नन्हे पुत्र वसीर खान निवासी मोहल्ला बेरियान कस्बा कौड़ियागंज बताया है, जो उसका सगा भाई है। पुलिस ने घायल शक्का को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। एसएसपी की तरफ से उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित गिया गया था। पुलिस ने शक्का के कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, तीन खोखा कारतूस, बाइक व लूट के 45 सौ रुपये बरामद हुए हैं।
व्यापारी भाइयों के साथ मिल दिया घटना को अंजाम
एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शाकिर ने पूछताछ में बताया कि 30 जून की शाम कस्बा के खल-चुनी व्यापारी कमल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल व आरिफ निवासी तालसपुर थाना देहलीगेट के साथ मिलकर काली अर्टिगा में बैठकर राजेश वाष्र्णेय की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया था। इसके बाद चारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
हिस्ट्रीशीटर शाकिर पर दर्ज हैं नौ मुकदमे
एसएसपी के मुताबिक अभियुक्त शाकिर उर्फ शक्का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मडराक व अकराबाद में लूट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, लूट व आर्म्स एक्ट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में ये रही मौजूद : मुठभेड़ में मौजूद पुलिस टीम में एसओ सुनील कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राजू राणा, सोहनवीर सिपाही रमाकांत शर्मा, सतीश कुमार, वीरेश कुमार, मुकेश कुमार शामिल थे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »