Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बहरैन ने भी ईरान को आरामको हमले का ज़िम्मेदार ठहराया, ईरान ने भी दिया करारा जवाब।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने सऊदी अधिकारियों की हां में हां मिलाते हुए ईरान को आरामको तेल प्रतिष्ठान पर हमलों का ज़िम्मेदार क़रार दिया है।

विदेश – हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार के विदेशमंत्री ख़ालिद बिन अहमद आले ख़लीफ़ा ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की बैठक में ईरान पर निराधार आरोप लगाते हुए कहा कि सऊदी तेल प्रतिष्ठानों के विरुद्ध यमनियों के ड्रोन हमलों के पीछे तेहरान का हाथ है।

बहरैन के विदेशमंत्री ने अपने हास्यापद बयान में ईरान पर आतंकवाद के समर्थन करने का आरोप लगाया और दावा किया कि ईरान, अरब दशों के मामलों में हस्तक्षेप करता है।

उधर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के विरुद्ध आले ख़लीफ़ा शासन के निराधार दावों का जवाब देते हुए कहा कि बहरैनी सरकार अपनी करतूतों की ज़िम्मेदारी निरंतर दूसरों पर डालने और पड़ोसियों पर आरोप लगाने के बजाए अपने देश के विरोधी राजनैतिक गुटों के नेताओं के साथ वार्ता शुरु करने के लिए विश्व समुदाय की ओर से बारम्बार की जाने वाली नसीहतों पर अमल करे और उनका सकारात्मक जवाब दे। 

Exit mobile version