Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बिहार चुनाव – महागठबंधन ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, 10 लाख रोजगार, परीक्षा के लिए आवेदन फार्म पर फीस माफ, किराया देगी सरकार

पटना : बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र शनिवार को जारी कर दिया। नवरात्रि के पहले दिन घोषणापत्र जारी करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला भी बोला।

10 लाख नौजवानों को रोजगार
पटना में एक होटल में घोषणापत्र जारी होने के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोहिल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस घोषणापत्र में 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात कही गई है। महागठबंधन ने अपने इस संकल्प पत्र को ‘प्रण हमारा’ नाम दिया है।

परीक्षा के लिए आवेदन फार्म पर फीस माफ
महागठबंधन के संकल्प पत्र के वादा किया गया है कि पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानों को रोजगार देने का फैसला किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ और परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया भी सरकार की ओर से दिये जाने की बात कही गई है।

डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र
तेजस्वी यादव ने संकल्प पत्र की घोषणा के दौरान नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार 15 साल से सरकार चला रहे हैं लेकिन बिहार को विशेष दर्ज नहीं दिला सके हैं। डोनाल्ड ट्रंप आकर बिहार को विशेष दर्जा नहीं देने वाले हैं।’

नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव
वहीं कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है। ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है। ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।’

Exit mobile version