Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बैंक मैनेजर ने लाखों रुपयों का किया गबन, फर्जी तरीके से निकालें रुपए।

रिपोर्ट – विपिन निगम

औरैया(up): अजीतमल के ग्राम ऊँचा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किसानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये ऋण के रूप में निकाले। जब किसान सम्मान निधि के लिए तहसील से खतौनी लेने गये तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। यह सुनकर उनके होश उड़ गये। किसानों ने कोतवाली ने शिकायती पत्र दिया है । गढ़ा मानिकचंद्र निवासी घासीराम पुत्र पन्नालाल कोरी ने बताया कि गांव में खेती है। इस खेती पर उसने कभी भी किसी प्रकार का कोई भी लोन नहीं लिया, और न ही कभी ऊँचा स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया। 21 मई को तहसील जाकर सम्मान निधि लेने के लिए खतौनी निकलवाई। तब जानकारी हुई कि 23 जनवरी 2019 को पंजाब नेशनल बैंक की ऊँचा शाखा द्वारा उसकी भूमि को 2,93,000 रुपये में बंधक किया गया है। सुनकर किसान के होश उड़ गये। 24 जनवरी को वृद्ध अपने पुत्र को लेकर बैंक पहुंचा, तो मौजूद शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूूर्व शाखा प्रबंधक ने कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये का गबन किया है। इसी तरह रामसूरत पुत्र जीवालाल के साथ धोखाधड़ी करते हुए 2,98,000 रुपये निकाले। रामसूरत और घासीराम जैसे न जाने कितने किसानों को पूर्व शाखा प्रबंधक ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है। यदि जांच में दोषी पाए जाते है तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version