Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बैटिंग कोच की कमी बाबर आजम को महसूस हुई

बैटिंग कोच की कमी बाबर आजम को महसूस हुई

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि बल्लेबाजी कोच की कमी महसूस हो रही है.टेस्ट सीरीज में एक बल्लेबाजी कोच होना चाहिए था लेकिन यह फैसला पीसीबी का है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

चटगांव में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि टेस्ट सीरीज़ महत्वपूर्ण है और जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास रहेगा। बाबर ने कहा कि हमारी टेस्ट टीम अच्छी है, इस बार हम टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ेंगे, समय कम है लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट की ओर रुख करेंगे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश को घरेलू मैदान पर हलके में नहीं लिया जा सकता, यहां के हालात अलग हैं और इन मुश्किल हालात से निपटने में वक्त लगता है. बाबर ने आगे कहा कि हमें ध्यान केंद्रित करना होगा और धैर्य के साथ खेलना होगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और अब कल से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.

Exit mobile version