Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बैलेट पेपर लूटने वालों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम,20 उपद्रवियों पर रिपोर्ट दर्ज

सौरिख (कन्नौज) मतदान समाप्ति के बाद सरकारी वाहन से बैलेट बॉक्स लेकर लौट रही पोलिंग पार्टी को गांव के बाहर अराजकतत्वों ने घेहरकर लूटने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह कामयाब नहीं हो सके थे। इस मामले में पुलिस ने गांव के 10 लोगों को नामजद करते हुए 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्री में मतदान के बाद वापस जा रही पोलिंग पार्टी के वाहन को गांव के बाहर कुछ अराजकतत्वों ने घेर लिया था। सूचना मिलने पर सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस फोर्स ने किसी तरह पोलिंग पार्टी के बाहर को वहां से सुरक्षित निकलवाया और फिर अराजकतत्वों पर जमकर लाठी बरसाई थी। इस दौरान पांच लोगों को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया था। अन्य की तलाश में गांव में दबिश भी दी गई थी। आखिरकार अब इस मामले में कर्री गांव के तमाम ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने कर्री निवासी आलोक त्रिपाठी पुत्र हृदेश त्रिपाठी, संजय राठौर पुत्र जगत सिंह, विनोद पुत्र विद्याराम, कैलाश शाक्य पुत्र रामलाल, कमल सिंह पुत्र अज्ञात, बृजेश पुत्र मनफूल, व प्रधान पद प्रत्याशी शिव कुमार शाक्य एवं बैरगरा निवासी जयकरण पुत्र जोधा सिंह, दीवान पुत्र मथुरा सिंह, प्रवेश पुत्र जलसेन सहित 10 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version