Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन ,की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन ————————————————चैतन्य नारायण

बाराबंकीScreenshot_20180206_203012   — भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने तहसील राम नगर परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए 15 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी रामनगर को दिया है दिए हुए ज्ञापन में बताया है कि 30 अक्टूबर 2017 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर समय से नहीं मिलते हैं ना ही दवा मिलती डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखी जाती है कुछ लोगों द्वारा तालाब को पाट कर अवैध निर्माण किया जा रहा है तहसील परिक्षेत्र में आने वाले गांव में सार्वजनिक क्षेत्रों में से अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए गांव में जिन अपात्रों को पट्टा दिया गया है उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाए जिन गांवों की चकबंदी निरस्त हो चुकी है उनका बस्ता तहसील वापस भेजा जाए तहसील परिक्षेत्र में बिजली के उपभोक्ताओं के मीटर चेक नहीं होते हैं और ऐसे ही बिल भेज कर वसूली करते हैं तहसील क्षेत्र के थानों में फरियादियों द्वारा दिए जा रहे प्रार्थना पत्रों का उचित निस्तारण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया जाए गलत आवास आवंटन की जांच करवाई जाए पुराने मुकदमों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए अवैध तरीके से छोड़े गए जानवरों को रोका जाए किसानों को फसल बीमा दिलाया जाए आदि 15 समस्याएं विज्ञापन में लिखित रुप से भारतीय किसान यूनियन ने दी है

जब किसानों का धरना कार्यक्रम चल रहा था उस समय संपूर्ण समाधान दिवस भी तहसील कार्यालय में आयोजित था उसी समय एक वृद्ध महिला रामावती भी किसानों को अपना रो-रो कर हाल सुनाने लगी उसके घर में चोरी हो गई थी और चोर कई कीमती सामान उठाकर ले गए थे लेकिन उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई थी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उसके प्रार्थना पत्र को भी मौजूद क्षेत्राधिकारी रामनगर व उप जिलाधिकारी रामनगर के संज्ञान मैं दिलवाया।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेते हुए उप जिला अधिकारी रामनगर रामनारायण ने कहां की शिवरात्रि मेले में व्यस्तता के कारण 10 दिनों के बाद मांगों के निस्तारण पर विचार किया जाएगा।
भारतीय किसान  यूनियन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीर लाला जिला महासचिव कमलेश यादव शिवम तिवारी आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Exit mobile version