28 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गैस सिलेंडर के पाइप में आग लगने से झुलसे युवक की हुई मौत, 10मोटरसायकल समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना जारी।—————————चैतन्य ।

बाराबंकी —–थाना मसौली की पुलिस ने 2अदद मोटरसाइकिलो के साथ 3 अभियुक्तों को गस्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों से पूछताछ करने पर मसौली के कल्याणी नदी के पास झाड़ियो में छिपा कर रखी गयी 8 मोटरसायकिल भी बरामद की गयी जिन्हें अभियुक्तों ने बेचने हेतु रखा था चेकिंग के दौरान बरामद 2 मोटरसायकिल भी अभियुक्त उसी झाडी में छुपाने के लिए ले जा रहे थे ये मोटरसायकिले लखनउ और बाराबंकी के थाना क्षेत्रो से अभियुक्तों द्वारा गायब की गयी थी ।
कपिल वर्मा पुत्र नंदू वर्मा व रवि पुत्र सिराजुद्दीन व गुड्डू पुत्र सुरेश इन तीन अभियुक्तों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दिया है थाना प्रभारी मसौली विवेक कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियो की सजगता के कारण ही मोटरसायकल चोरो का पता लग सका है ।

IMG-20180528-WA0047

पकडे गए मोटरसायकल चोर ।

बाराबंकी—–थाना रामनगर के कस्बा क्षेत्र में गैस सिलेंडर के पाइप में आग लगने से कस्बा निवासी युवक सुनील सोनी पुत्र बजरंग सोनी गंभीर रूप से झुलस गया जिसे सीएचसी रामनगर लाया गया जहा से उसे जिला अस्पताल रेफेर कर दिया गया रेफेर करने के लगभग 25 मिनट तक युवक तड़पता रहा एम्बुलेन्स नही हो सकी रवाना और युवक ने दम तोड़ दिया
पुलिस पहुची मौके पर ।डॉक्टर अवनीश चौधरी ने बताया की रेफेर तो 6बजकर 15 मिनट पर कर दिया गया था लेकिन मृतक के रिस्तेदार जो आये थे वो भाग खड़े हुए और जब तक पुलिस आती मरीज की मृत्यु हो चुकी थी मरीज की मृत्यु लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर हुई।

 

 

आग से झुलसे युवक की हुई मौत।

बाराबंकी——-भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का अनिश्चित कालीन धरना गणेशपुर में जारी है जिसमे विभिन्न 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है भारतीय किसान यूनियन के ज्ञापन के अनुसार यदि यथाशीघ्र मांगो पर प्रशाशन द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो अनिश्चित काल के लिए धरना जारी रहेगा।

IMG-20180528-WA0016

धरना प्रदर्शन जारी किसान यूनियन भानुगुट।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »