Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारत : अमरीकी प्रतिबंधों की धमकी के सामने झुकने वाले नहीं हैं

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नई दिल्ली, अमरीकी प्रतिबंधों की धमकी के सामने झुकने वाली नहीं है।

रोएटर के अनुसार निर्मला सीतारमण ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अमरीका के साथ सहकारिता के बावजूद भारत, कुछ देशों के विरुद्ध अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों के संबन्ध में अपने राष्ट्रीय हितों को अनदेखा नहीं कर सकता।  उन्होंने कहा कि भारत के रणनीतिक हितों के दृष्टिगत कुछ विषय बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जिनके बारे में अमरीका को बता दिया गया है।  सीतारमण ने कहा कि हम अमरीका के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं किंतु हमारे पास अपनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने की भी आज़ादी होनी चाहिए।

ज्ञात रहे कि अमरीका ने विभिन्न बहानों से वेनेज़ुएला, रूस और ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगा रखे हैं।  वाशिग्टन ने भारत सहित अपने सभी सहयोगियों को चेतावनी दे रखी है कि इन देशों के साथ सहकारिता जारी रखने की स्थिति में उनको वाशिग्टन की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।  इससे पहले भारत ने यह बात स्पष्ट शब्दों में कही थी कि रूस से सैन्य उपकरण ख़रीदना भारत का अधिकार है। 

Exit mobile version