Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भारत ने आसानी से जीता जॉर्डन की धुनाई कर इंग्लैंड से वार्म अप मैच

भारत ने आसानी से जीता जॉर्डन की धुनाई कर इंग्लैंड से वार्म अप मैच

India Won against England

अंतिम दो ओवरों में भारत को जीत के लिए 20 रन बनाने थे, क्रीज़ पर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत मौजूद थे, इंग्लैंड के लिए 19वां उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज़ क्रिष जॉर्डन लेके आये मगर हार्दिक और पंत ने उनकी धुनाई करते हुए उनके इस ओवर में 23 रन ठोंककर विश्व कप टी 20 में अपना पहला वार्म अप शानदार अंदाज़ में जीत लिया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इंग्लैंड के 189 रनों के एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए विराट सेना ने 19 ओवर में ही सात विकेट से मैच जीत लिया, ईशान किशन 70 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड हो गए. के एल राहुल ने धमाकेदार 51 रनों की पारी खेलकर अपने तेवर जता दिए, अलबत्ता कप्तान कोहली सस्ते में आउट हुए, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी दिखा दिया कि विश्व कप में वह धमाका करने वाले हैं. गेंदबाज़ी में दीपक चाहर काफी मंहगे रहे, बाक़ी सभी गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इंग्लैंड की टीम कप्तान मॉर्गन की गैरमौजूदगी में जोस बटलर के नेतृत्व में खेली। मॉर्गन के न खेलने की वजह नहीं समझ में आई, हालाँकि उन्हें फार्म में वापसी की बहुत अधिक ज़रुरत थी क्यों आईपीएल में वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 49, मोईन अली ने 43 और लियम लिविंगस्टन ने 30 रनों की पारी खेलकर अपनी फार्म को साबित करने की कोशिश की. गेंदबाज़ी में डेविड विली के अलावा सभी गेंदबाज़ों की बुरी तरह धुनाई हुई.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भारत का अगला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाना है.

Exit mobile version