Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

भूख हड़ताल पर बैठे एएमयू के छात्र छात्राओं की बिगड़ी हालत । —- रिपोर्ट – पीके लोधी

अलीगढ़ – एएमयू में जिन्ना विवाद को लेकर बॉबे सैयद गेट पर मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं की हालत सोमवार दोपहर में बिगड़ गई। तबियत ज्यादा खराब होने पर इन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कुलपति प्रो.तारिक मंसूर पत्नी के साथ धरना स्थल पर मनाने के लिए पहुंचे। धरना समाप्त करने को लेकर आज दोपहर में तीन बजे से छात्रों की जनरल बॉडी की बैठक होगी। इस बैठक में धरना खत्म होने की अधिक संभावना अधिक जताई जा रही है।एएमयू में जिन्ना की तस्वीर छात्रसंघ के यूनियन हॉल में लगी हुई है। जिन्ना की तस्वीर को लेकर दो मई को हुए बवाल के दौरान लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में न्यायिक जांच की मांग छात्र कर रहे हैं। बॉबे सैयद गेट पर छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इनमें से छात्रा आरिफा, सुमैया व रीवा की हालत बिगड़ गई। जानकारी मिलने पर डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पर पहुंच गई। डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया। तबियत ज्यादा खराब होने पर छात्रा रीवा को एंबूलेंस से जेएन मेडिकल भेज दिया गया है।इससे पहले नदीम व एक छात्रा की रविवार की देर रात तबीयत बिगड़ थी, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया था। हालांकि, इंतजामिया कई दिन पहले से ही धरना खत्म कराने के प्रयास में है। इसके लिए बैठकें भी हुईं, लेकिन बात नहीं बनी। छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वे बॉबे सैयद गेट आकर प्रदर्शन करने वाले हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, उनके साथ आए पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Exit mobile version