Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मध्य प्रदेश में बारिश की आफत थमने का नहीं ले रही नाम ।

रिपोर्ट – पीताम्बर जोशी

होशंगाबाद – नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर,जिला प्रशासन जुगाड़ के भरोसे, नर्मदा खतरे के निशान को छूने पर बाढ़ कन्ट्रोल रूम में बजाया जाने वाले अलार्म में आई तकनीकी गड़बड़ी, मोबाइल के यूट्यूब पर अलार्म माइक के सहारे बजाकर लोगो को किया सतर्क।

रात दस बजे सैलाब ने निचली बस्तियों में दी दस्तक, महिमा नगर और बीटीआई इलाके में नर्मदा का बैक वाटर आना शुरू, प्रशासन ने महिमा नगर के 5 परिवारों को राहत शिविर में पहुँचाया, एक बार फिर अलसुबह से बारिश का दौर चालू, नर्मदा के जलस्तर कम होने से लोगो ने ली राहत की सास।

Exit mobile version